Uttar Pradesh

बच्ची को लेकर इमरजेंसी तक भागी महिला, कर्मचारी काे राेका वेतन

फोटो--01एचएएम- 2  नहीं मिला स्ट्रेचर तो गोद में बच्ची को लेकर इमरजेंसी तक भागी महिला

हमीरपुर, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला अस्पताल में स्वास्थ सेवाएं रामभरोसे चल रही है। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल की चौखट से स्ट्रेचर भी नहीं मिलते हैं। जिससे मरीजों को तीमारदार लोग गोद में उठाकर ले जाने को मजबूर हैं। गुरुवार को ताजा मामला अस्पताल में स्ट्रेचर न मिलने का सामना आया है, जिसमें डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। स्ट्रेचर न मिलने पर एक महिला अपनी बीमार बच्ची को गोद में उठाए हांफते अस्पताल की इमरजेंसी तक पहुंची। जिसे देख मौजूद लोग भी दंग रह गए।

डीएम के निर्देश पर इमरजेंसी में तैनात एक कर्मचारी को हटा दिया गया है। साथ ही उसका मानदेय भी रोकने की कार्रवाई अस्पताल प्रशासन ने की है।

पिछले दिनों एक महिला अपनी मासूम बच्ची को बीमारी हालत में गोद में लिए अस्पताल की चौखट से इमरजेंसी तक भागी। जिसे देख कर्मचारियों का दिल भी नहीं पसीजा है। उसकी बच्ची के लिए आउटसोसिंग कर्मी ने आमिर खान ने स्ट्रेचर तक नही उपलब्ध कराया। बीमार बच्ची को गोद में लिए अस्पताल में हांफते जाती महिला का वीडियो आज गुरुवार को सोशल मीडिया में वायरल होने पर जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल के सीएमएस ने इस मामले में दोषी कर्मी की जुलाई माह का मानदेय रोक दिया है। साथ ही उसे इमरजेंसी से हटाकर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

Most Popular

To Top