Haryana

हरियाणा में कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों का वेतन बढ़ा

एक जुलाई से मिलेगा सभी कर्मियों को बढ़ा हुआ वेतन

चंडीगढ़, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत कार्यरत 1.20 लाख कर्मचारियों के वेतन में प्रदेश सरकार ने आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब एचकेआरएन का बेसिक वेतन 19 हजार 900 रुपये से लेकर 24 हजार 100 रुपये तक होगा। वित्त विभाग की ओर से मंजूरी मिलते ही एचकेआरएन ने शुक्रवार को नए रेट के तहत वेतन देने के आदेश जारी कर दिए हैं।

एचकेआरएन ने सभी प्रशासनिक सचिव, विभागाध्यक्ष, मंडलायुक्त, निगम व बोर्डों के एमडी, विश्वविद्यालयों के कुलपति और जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा है कि सरकार की ओर से निगम कर्मियों के वेतन में आठ फीसदी की वृद्धि की गई है। यह बढ़ोतरी पहली जुलाई से लागू होगी। जिलावार कैटेगरी के हिसाब से वेतन में बढ़ोतरी को लागू किया जाएगा। एचकेआरएन में लेवल-1 में 71 हजार, लेवल-2 में 26,915 और लेवल-3 में 22 हजार कर्मचारी हैं।

पहली जुलाई 2024 से अब श्रेणी-1 के जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 18,400 रुपये से बढ़ाकर 19,900 रुपये, लेवल-2 कर्मचारियों को 21,650 रुपये से बढ़ाकर 23,400 रुपये और लेवल-3 कर्मचारियों को 22,300 रुपये से बढक़र 24,100 रुपये वेतन मिलेगा।

श्रेणी-2 के जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 16,250 रुपये से बढक़र 17,550 रुपये, लेवल-2 कर्मचारियों को 19,450 रुपये से 21,600 रुपये और लेवल-3 कर्मचारियों को 20,100 रुपये से बढक़र 21,700 रुपये का वेतन मिलेगा। श्रेणी-3 के जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 15,050 रुपये से बढक़र 16,250 रुपये, लेवल-2 कर्मचारियों को 18,300 रुपये से 19,800 रुपये और लेवल-3 कर्मचारियों को 18,900 रुपये से बढक़र 20,450 रुपये वेतन मिलेगा।

बाक्स—-

कैटेगरी-1 गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, सोनीपत, दिल्ली व चंडीगढ़

कैटेगरी-2पानीपत, झज्जर, पलवल, करनाल, अंबाला, हिसार, रोहतक, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगर, भिवानी व जींद

कैटेगरी-3 महेंद्रगढ़, फतेहाबाद, सिरसा, नूंह व चरखी-दादरी

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top