HEADLINES

सांसदों का वेतन, भत्ते और पेंशन बढ़ी

f Parliament

नई दिल्ली, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने संसद सदस्यों के वेतन, दैनिक भत्ते, पेंशन और अतिरिक्त पेंशन में बढ़ा दी है। साेमवार काे इस

संबंध में संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से गजट नाेटिफिकेशन जारी की दिया गया। इसके तहत सांसदों को प्रतिमाह एक लाख रुपये के स्थान पर अब 1.24 लाख रुपये का वेतन मिलेगा। यह वृद्धि 1 अप्रैल 2023 से लागू हाेगी।

संसदीय कार्य मंत्रालय के एडिशन सचिव डाॅ सत्य प्रकाश की ओर से जारी गजट नाेटिफिकेशन के अनुसार 1 अप्रैल 2023 से लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों का वेतन 1 लाख रुपये से बढ़कर 1.24 लाख रुपये प्रति माह कर दिया गया है। इसके अलावा दैनिक भत्ता भी दाे हजार रुपये से बढ़कर ढाई हजार रुपये कर गया है। इसके साथ ही पूर्व सांसदों की पेंशन को 25 हजार से बढ़ाकर 31 हजार रुपये किया गया है। इसके अलावा 5 वर्ष के अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष की सेवा के लिए ढाई हजार रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त मिलेंगे। पहले यह दाे हजार रुपये थी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सांसदों के वेतन और भत्तों में बदलाव अप्रैल 2018 में किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top