पूर्वी चंपारण,02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बिहार न्यायिक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर जज बनने वाली रक्सौल प्रखंड के गांव की बेटी साक्षी आर्या को सोमवार काे सम्मानित किया गया।इस मौके पर नोनियाडीह पंचायत की मुखिया रूबी कुमारी गुप्ता के पति अशोक कुमार गुप्ता साक्षी के घर पहुंचे और पंचायत की बेटी को उसकी उल्लेखनीय सफलता के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि साक्षी ने पंचायत का मान बढ़ाया है और साक्षी बेटी के इस परिणाम से पंचायत के दूसरे युवक-युवतियों को भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होने साक्षी को अंगवस्त्रम व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं साक्षी ने भी सभी को इस सम्मान के लिए लेकर आभार प्रकट किया।मौके पर साक्षी के पिता विजय कुमार सिंह, चाचा अजय कुमार सिंह, विभव कुमार सिंह, शिबू सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार