Bihar

बिहार के  123 उत्कृष्ट खिलाडियों को सक्षम छात्रवृत्ति चयन प्रमाण पत्र वितरित

खेल में अच्छा योगदान देने वाले बच्चों को छातवृत्ति देते खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता

पटना, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने आज पाटलिपुत्र खेल परिसर में 123 उत्कृष्ट खिलाडियों को सक्षम छात्रवृत्ति चयन प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की खेल छात्रवृत्ति नीति के अन्तर्गत प्रेरणा,सक्षम और उत्कर्ष तीन वर्गों में खिलाडियों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान करने की योजना लागू है। प्रेरणा के अन्तर्गत 3 लाख रुपये तक सलाना,सक्षम के अन्तर्गत 5 लाख रुपये तक तथा उत्कर्ष के अन्तर्गत 20 लाख रुपये तक सलाना छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है।

महानिदेशक

शंकरण ने कहा कि राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता बिहार के खिलाड़ी ,विजेता टीम के सहभागी खिलाड़ियों के अलावा राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एकल प्रतियोगिताओं में प्रथम 8 स्थान पाने वाले तथा टीम प्रतियोगिताओं में प्रथम 4 स्थान पाने वाले खिलाडियों को सक्षम योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया जाता है।

उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति की राशि खिलाड़ियों को नकद राशि के रूप में नहीं दी जाती है। उनके बेहतर प्रशिक्षण ,खेल उपकरणों की उपलब्धि, विशेष प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए यात्रा,आवासन,भोजन तथा आवश्यक अतिरिक्त पोषण आहार के लिए सीधे इससे संबंधित प्रशिक्षकों,संस्थानों तथा प्रतिष्ठानों को भेज दी जाती है ताकि खिलाड़ियों को इस एवज में खर्च की चिंता ना करनी पड़े और सारा ध्यान अपने प्रदर्शन को बेहतर करने पर लगा रहे।

उन्होंने कहा कि किसी प्रतियोगिता के दौरान खिलाडियों के चोटिल या अस्वस्थ होने पर उनके उपचार तथा अस्पताल का सारा खर्च सरकार वहन करती है। खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल छात्रवृत्ति योजना ना सिर्फ खिलाड़ियों को आर्थिक रुप से सबल और सुरक्षित बनाती है बल्कि अपने प्रदर्शन में निरंतर सुधार कर उन्हें पदक जीतने के काबिल भी बनाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top