RAJASTHAN

दिव्यांगों को समर्थ बना रहा सक्षम : निम्बाराम 

प्रकल्प चला रहे भामाशाहों का सम्मान
सक्षम का दिव्यांग सशक्तिकरण समारोह

जयपुर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के न्यू एकेडमिक ब्लॉक सभागार में शनिवार को सक्षम संस्था की ओर से दिव्यांगजन सशक्तिकरण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे दिव्यांगजनों और दिव्यांगों के सशक्तिकरण में विभिन्न प्रकार के प्रकल्प चला रहे भामाशाहों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सक्षम के राष्ट्रीय महासचिव उमेश अंधारे ने समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से अवगत कराया।

वहीं, आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम ने कहा कि सक्षम दिव्यांगों को समर्थ बनाने के लिए समर्पित भाव से कम कर रही है। संघ की प्रेरणा से चल रही सक्षम संस्था पिछले 17 वर्षों में हजारों दिव्यांगों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने में सफल रही है। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अनुशांगिक संगठनों के माध्यम से जन सरोकारों से जुड़े हुए कार्य प्रकल्पों के बारे में विस्तार से बताया।

मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने सक्षम की ओर से दिव्यांगजनों को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए समाज में जनजागृति लाने के उद्देश्य से किया गया आयोजन को अनुकरणीय पहल बताया। उन्होंने सरकारी संस्थाओं के कार्यालयों को दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाने की प्रतिबद्धता जाहिर की।

विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि दिव्यांग भाई-बहनों की असाधारण जीवटता, कौशल और धैर्य समाज के लिए प्रेरणादायक है। इनके जीवन को सुगम और सशक्त बनाने के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने विकलांगता को दिव्यांगता का नाम देते हुए अपंगों के प्रति समाज में समानता और विशेषता का भाव स्थापित किया। शर्मा ने प्रयागराज कुंभ में सक्षम संस्था की ओर से नेत्र कुंभ का आयोजन किए जाने की भी सराहना की और सक्षम के दिव्यांग सशक्तिकरण समारोह में समाज के विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दे रहे दिव्यांगजनों के सम्मान को अपना सौभाग्य बताया। उन्होंने संस्था का राष्ट्रीय मुख्यालय सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में खोलने के लिए पहल की।

इससे पहले जयपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने दिव्यांग जनों के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की। समारोह में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, मेडिकल स्टूडेंट्स और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्तिकेय ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज हैदराबाद की सीएमडी भगवती महेश बल्दवा ने की।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top