Uttar Pradesh

साकेतपूरी पार्क का ‘अटल पार्क’ नाम से हुआ नामकरण 

साकेतपूरी पार्क को 'अटल पार्क' नाम से हुआ नामकरण

अयोध्या, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के सुअवसर पर नगर निगम के साकेतपुरी नगर वार्ड में स्थित पार्क को श्रद्धेय अटल जी के नाम से ‘अटल पार्क’ नामकरण किया गया तथा पार्क में उनकी प्रतिमा का शिलान्यास किया गया।

समरोह में आए हुए समाज व भाजपा कार्यकर्ताओं, समाज के श्रेष्ठजनों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर महन्त गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व मंत्री अनिल तिवारी , पूर्व सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता , भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह , पूर्व सांसद राम विलास दास वेदांती, पूर्व जिलाअध्यक्ष बाके बिहारी मणि त्रिपाठी , पूर्व विधायक आचार्य रामदेव वैश्य , राज कुमार दास , श्री राम चंद्र अग्निहोत्री , पूर्व जिलाध्यक्ष कमलाशंकर पांडेय , जनार्दन मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह ‘रोहित” , पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र , अयोध्या नगर आयुक्त संतोष शर्मा, नगर निगम पार्षद अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top