बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘किक’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस फिल्म में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज देखा गया था। 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म का सीक्वल जल्द ही दर्शकों के बीच आएगा। इसे लेकर मेकर्स जल्द ही आधिकारिक घोषणा करने की तैयारी में हैं। फिल्म ‘किक-2’ 2025 तक फ्लोर पर जा सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
‘किक’ के बारे में साजिद नाडियाडवाला ने कहाा, ‘मैंने किक सिनेमा के जरिए खुद को एक निर्देशक के रूप में लॉन्च किया। डिजिटल दुनिया में दर्शकों को आज भी फिल्मों को लेकर उत्सुकता रहती है कि फिल्म कब आ रही है? लोग मुझसे इस बारे में सवाल पूछते रहते हैं। इसलिए मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि फिल्म कागज पर है और काम जारी है।’
करीब 10 साल पहले रिलीज हुई ‘किक’ में सलमान खान का देसी रॉबिनहुड अंदाज फैंस को काफी पसंद आये थे। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी निगेटिव रोल में थे, लेकिन फिल्म में उनका अभिनय लोगों को काफी पसंद आया। ‘किक’ सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में है। फिल्म को बनाने में मेकर्स ने करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन फिल्म ने बंपर कमाई की। सलमान खान की रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें सलमान खान दमदार भूमिका में नजर आएंगे।
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे / सुनीत निगम