Uttrakhand

कुंभ पर दिए बयान पर संतों ने ममता को लिया आड़े हाथ

स्वामी रूपेंद्र प्रकाश

हरिद्वार, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रयागराज महाकुंभ में कथित कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए यह बयान दिया था कि महाकुंभ मृत्यु कुंभ में बदल गया है। ममता बनर्जी के इस बयान के बाद विवाद बढ़ गया है। मृत्यु कुंभ वाले बयान के बाद ममता बनर्जी कई राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गई हैं। भाजपा नेताओं के साथ-साथ साधु-संतों ने भी उनके बयान की कड़ी आलोचना की है।

महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुंभ का पवित्र स्नान 12 साल बाद होता है और एक मुख्यमंत्री को इस तरह की टिप्पणी करना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा, ममता बनर्जी कुंभ के बारे में क्या जानती हैं? यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ में जो व्यवस्थाएं की हैं, वह सराहनीय हैं। ऐसे आयोजन करना एक असंभव कार्य है। ममता बनर्जी को ऐसे बयानों से बचना चाहिए। वे सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए सनातन धर्म पर हमला कर रही हैं। ऐसा लगता है कि उन्हें इस देश की संस्कृति से कोई लगाव नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top