Uttar Pradesh

धर्म रक्षा मंच के द्वारा विभिन्न पंथ और जातीय समाज के संतों का हुआ मिलन 

संत मिलन
धर्म रक्षा मंच के द्वारा विभिन्न पंथ और जातीय समाज के संतों का हुआ संत मिलन

अयोध्या, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । धर्म रक्षा मंच द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय साकेत निलयम (बड़ी देवकाली) में मंगलवार को संत मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आज के कार्यक्रम में तय किया गया कि प्रत्येक एकादशी को सायंकाल 4से 6 बजे तक अयोध्या के विभिन्न मंदिरों में संतों का एक मिलन चलाया जाये।

आगामी मिलन 27 नवम्बर को कौरव मंदिर गोला घाट में आयोजित होगा। इस अवसर पर सभी संतों ने कहा हम सबको मिलकर रहना है, संगठित रहना है और एक दूसरे का सहयोग करना है।

संत मिलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक कौशल किशोर , बावन मंदिर स्वर्गद्वार के महंत वैदेही बल्लभ शरण , सीताकांत सदन मंदिर के महंत ब्रह्मचारी जी का प्रमुख उपस्थित रही। समारोह में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी डा. अनिल मिश्रा , संघ के महानगर संघचालक डाक्टर विक्रमा पांडेय , अयोध्या विभाग के विभाग प्रचारक कृष्ण चंद्र , महानगर प्रचारक सुदीप , रामलला नगर के नगर संघचालक एवं श्री राम आश्रम के महंत जयराम दास, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.अवधेश वर्मा, संघ के धर्म जागरण अवध प्रांत प्रमुख सुरेन्द्र , सन्त मिलन प्रमुख बाबा रवि दास मुख्य रुप से उपस्थित रहे।संत समाज में विश्वकर्मा समाज श्रीपांचाल सेवा आश्रम कटरा , साहू समाज श्रीरामजानकी साहू मन्दिर,महंत रामपतिदास बरई समाज नूतन बरई मन्दिर, महंत श्यामसुन्दरदास ,मौर्य समाज श्रीरामजानकी मन्दिर, राममणिया सरयू सेवा ट्रस्ट,महन्त श्यामसुन्दरदास जायसवाल समाज श्रीरामजानकी मन्दिर,महंत सनतकुमारदास मौर्य समाज मौर्य वंश श्रीराममन्दिर वशिष्ठ कुण्ड टेडी बाजार, महंत दुर्गेशदास भुर्जी समाज कान्यकुब्ज वैश्य, पंचायती भुज समाज श्रीरामजानकी मन्दिर विभीषण कुण्ड ,महंत अवधेशदास प्रजापति समाज श्रीयुगल सरकार कुंज, प्रजापति पंचायती मन्दिर स्वर्गद्वार, महंत बनवारीपति ग्रहचारी रविदास समाज रविदास मंदिर हनुमानकुण्ड, महंत छतरदास रजक समाज (धोबी) श्रीराम जानकी रजक समाज पंचायती मन्दिर रायगंज, महंत बलरामशरण लोधी समाज मन्दिर रामकोट, महंत मैथिलीशरण जी पाल (वघेल) समाज पाल समाज श्रीराम मन्दिर रामकोट, महंत सुरेशदास रविदास समाज रविदास कुरील मन्दिर रामकोट , महंत राधेश्याम पटेल समाज पटनवार समाज श्रीराम मन्दिर निर्मोचनघाट महंत गणेशानन्द यादव समाज श्रीरामकृष्ण मन्दिर रामकोट, महंत सज्जनदास कौरव समाज अखिल भारतीय कौरव क्षत्रिय समाज मन्दिर तुलसीनगर, महंत उमाशंकर दास कबीर पंथ कबीर मन्दिर जियनपुर, मोहबरा बाजार, महंत हरिदास कुशवाहा कुशवाहा समाज कुशवाहा समाज श्रीराम मन्दिर गोलाबाजार मुगलपुरा, महंत बीरेन्द्रदास कबीर पंथ गोविंद भवन मंदिर रामकोट, महंत सीताराम दास जी साकेत भवन साकेत भवन नयाघाट, यादव समाज सरयू कुंज मन्दिर दुराही कुंआ, महंत सूर्यदास कोरी समाज श्रीरामजानकी मन्दिर ब्रहाकुण्ड दुराही कुआ, महंत रामसरोजदास कोरी समाज पंचायती श्रीरामजानकी मन्दिर दुराही कुआ, महंत रामसेवकदास निषाद समाज वैष्णों विरक्त निषाद श्रीराम जानकी मन्दिर दुराही कुआ, नाई समाज श्रीठाकुर रामजानकी नाई सेन मन्दिर दुराही कुआ, महंत जगनायकदास कहार समाज चन्द्रवंशीय श्रीरामजानकी मन्दिर स्वर्गद्वार, महंत ओमकारदास गौड समाज धुरीय पंचायती गौड मन्दिर कटरा, महंत गौतमशरण कुशवाहा समाज महंत श्रीपालदास प्रजापति समाज विमल बिहारी कुंज श्रीरामजानकी प्रजापति मन्दिर निर्मोचन घाट महंत रघुपतिदास , महंत स्वामीदास चौहान समाज (लोनिया) बेलदार चौहान समाज मन्दिर कटरा पासी समाज पासी समाज मंदिर रायगंज, महंत अवधराम दास पुजारी बाबा तुलसीदास जी बरई समाज श्रीरामजानकी चैरसिया समाज मंदिर निर्मोचन घाट , पुजारी लक्ष्मीनारायण शास्त्री मांझी समाज श्रीरामजानकी मांझी पंचायती मन्दिर निर्मोचन घाट, रवीन्द्र वर्मा जी (महामंत्री) कुर्मी समाज अखिल भारतीय कुर्मी पंचायत मंदिर रायगंज, कशौधन समाज अशर्फीभवन चौराहा, शिवू सोनकर खटिक समाज सहित साहित सैकड़ों संत समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top