Uttar Pradesh

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान पर संतों में उबाल

स्वामी जितेन्द्रानन्द सरस्वती

लखनऊ, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खड़गे के भगवा वस्त्र पर दिये गये बयान पर विश्व हिन्दू परिषद व साधु संतों में उबाल है। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानन्द सरस्वती ने कांग्रेस पार्टी को आल इण्डिया चर्च कमेटी बताते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान बेहद घटिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व भगवावस्त्रधारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में दिया गया बयान बेहद घटिया है। यह लाखों वर्ष की हमारी परम्परा है। जहां तक राजनीति का प्रश्न है, धर्म को इससे अलग नहीं किया जा सकता।

स्वामी जितेन्द्रानन्द सरस्वती ने कहा कि राजसत्ता धर्मसत्ता के द्वारा ही संचालित होती रही है। जब मल्लिकार्जुन घुटने के बल चलना सीख रहे थे। उस समय गोरक्षपीठ के महंत दिग्विजय नाथ सांसद हुआ करते थे। आज तीसरी पीढ़ी राजनीति में है। राजनीति मत सिखाइए। कांग्रेस का सनातन विरोध जगजाहिर है। कांग्रेस का नाम आल ​इण्डिया कांग्रेस कमेटी नहीं आल इण्डिया चर्च कमेटी है। इसलिए आल इण्डिया चर्च कमेटी हिन्दुत्व पर प्रहार करना बंद करे अन्यथा कड़ा प्रतिवाद किया जायेगा।

कांग्रेस ने संत समाज पर हमला किया

जगद्गुरू जियर स्वामी करपात्री जी महाराज ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के नाम में खड़गे लगा है। खड़ग का अर्थ होता है तलवार। काटने का काम तलवार करती है। संतों में योगी हैं। योगी शब्द योग से बना है। योग जोड़ने का काम करता है। काटने का काम खड़ग करती है। कांग्रेस ने संत समाज पर हमला किया है। जब तक संत को राष्ट्र की चिंता नहीं होगी तब तक कुछ होने वाला नहीं है। रामचरितमानस में लिखा है गाधितनय मन चिंता व्यापी। हरि बिन मरहि न निसिचर पापी’।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top