Uttar Pradesh

गोमती नदी के तट पर संत श्री रमाकांत करेंगे भक्तमाल कथा 

गोमती नदी के तट पर कथा पंडाल

लखनऊ, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । लखनऊ में बीरबल साहनी मार्ग पर गोमती नदी के तट स्थित श्री श्याम मंदिर के विशाल प्रांगण में 28 नवम्बर से भक्तमाल कथा होने जा रही है। मथुरा वृदांवन के ब्रजभक्त वैष्णवाचार्य संत रमाकांत गोस्वामी महाराज भक्तमाल कथा करेंगे।

भक्तमाल कथा की आयोजक एवं राधा स्नेह दरबार की अध्यक्ष बिन्दू बोरा ने बताया कि 28 नवम्बर से दो दिसम्बर तक प्रतिदिन सायंकाल तीन बजे से छह बजे तक भक्तमाल की कथा सुनने को मिलेगी। कथावाचक के ​रुप में हमारे मध्य संत रमाकांत गोस्वामी महाराज रहेंगे।

उन्होंने बताया कि लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भक्तमाल की कथा करायी जा रही है। भक्तमाल के बारे में बहुत सारे लोग नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें कि भक्तमाल एक पवित्र ग्रंथ है। भक्तमाल का अर्थ है, भक्तों की माला। ग्रंथ भक्तमाल में भक्तों का गुणगान है। जिसे महाराज प्रतिदिन कथा के माध्यम से बतायेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि भक्तमाल की कथा के लिए श्री श्याम मंदिर में पंडाल मंच तैयार हो चुके हैं। राधा स्नेह दरबार की सखियों एवं श्री श्याम दरबार के भक्तों सहित लखनऊ के समस्त जनमानस का कथा में स्वागत है। आखिरी दिन दो दिसम्बर को कथा का समय सुबह ग्यारह बजे से होगा, वहीं दो बजे से भण्डारा प्रसाद का वितरण होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top