

रामगढ़, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के बाजार समिति स्थित रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर में संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान सर्वप्रथम प्रधानाचार्य सह विद्यालय के जयंती प्रमुख शैलेंद्र कुमार सिंह और अन्य आचार्यों ने संयुक्त रूप से उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर छात्र- छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता, कविता एवं दोहा प्रतियोगिता जैसे अन्य रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन सब के माध्यम से छात्रों के बीच उनकी अहमियत, सामाजिक सुधार के लिए उनके जरिये किए गए कार्यों की पूर्ण जानकारी दी गई।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी ने कहा कि संत रविदास केवल संत ही नहीं अपितु एक सुप्रसिद्ध कवि भी थे, जिन्होंने सामाजिक सुधार का विचार, अपने दोहे एवं कविताओं के माध्यम से जनमानस के बीच बहुत ही सरलता पूर्वक रखा। 15वीं शताब्दी में रविदास की ओर से लिखे गए दोहे के समय में भी उतने ही प्रासंगिक बने हुए हैं, जितने कि उस समय में थे। संत रविदास ने अपने दोहों के जरिए समाज की विभिन्न कुरीतियों और बुराइयों का विरोध किया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
