Haryana

साेनीपत पुलिस ने तलाशे गुम हुए 25 माेबाइल फाेन, मालिकाें काे साैंपे

31 Snp-4  सोनीपत: मालिकों को फोन सौंपते हुए अधिकारी

सोनीपत, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

सोनीपत

पुलिस ने साइबर सेल की तत्परता से 25 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर शुक्रवार को उनके

असली मालिकों को सौंप दिए। साइबर सेल टीम ने जनवरी माह में इन मोबाइल फोनों की बरामदगी की। ये सभी फोन विभिन्न

कंपनियों के थे। शुक्रवार

को साइबर सेल प्रभारी उप-निरीक्षक कमल ने राई स्थित अपने कार्यालय में फोन मालिकों

को बुलाकर उनके फोन लौटाए।

पुलिस

उपायुक्त साइबर एवं पूर्व प्रबीना पी. के निर्देशानुसार साइबर सेल प्रभारी उप-निरीक्षक

कमल व उनकी टीम ने इन फोन को खोजने में सफलता प्राप्त की। सभी मोबाइल फोन सीईआईआर पोर्टल

पर गुमशुदा के रूप में पंजीकृत थे। इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज होते ही संबंधित मोबाइल

फोन ब्लॉक कर दिए जाते हैं, जिससे उनका दुरुपयोग नहीं हो पाता। सोनीपत साइबर सेल टीम

द्वारा बरामद किए गए इन 25 मोबाइल फोन की कुल बाजार कीमत लगभग सात से आठ लाख रुपये

आंकी गई है।

सोनीपत

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उनका मोबाइल फोन गुम हो जाए तो वे तुरंत सीईआईआर

पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें, जिससे फोन को जल्द से जल्द ट्रेस किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top