Uttrakhand

मुख्यमंत्री की घोषणा पर सैनिक कल्याण मंत्री ने जताया आभार

मुख्यमंत्री की घोषणा पर सैनिक कल्याण मंत्री ने जताया आभार, बोले- सैनिक हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही सरकार

देहरादून, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से शहीदों के सम्मान तथा उनके आश्रितों के कल्याण के लिए की गई घोषणाओं पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आभार जताया है।

मुख्यमंत्री धामी ने अमर शहीदों के परिजनों को मिलने वाली अनुग्रह राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख किया है। शहीदों के आश्रितों के लिए सरकारी नौकरी के लिए आवेदन की समय सीमा दो वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष की है। शहीदों के आश्रितों को जिलाधिकारी कार्यालय के अलावा अन्य विभागों में भी नियुक्ति की व्यवस्था की है। सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों की अवकाश अवधि को उपनल कर्मियों के समतुल्य किया है। इस पर सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने कहा कि धामी सरकार शहीदों और उनके परिजनों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। शौर्य दिवस पर मुख्यमंत्री की यह घोषणा इसी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top