Uttrakhand

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल एनएसए में सर्वाधिक कैडेट भेजने के लिए 10वीं बार रक्षा मंत्री ट्रॉफी से सम्मानित

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से ट्रॉफी प्राप्त करते सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल।

नैनीताल, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद स्थित देश के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने एक बार फिर उत्तराखंड सहित पूरे देश को गौरवान्वित किया है। विद्यालय को वर्ष 2024 के लिए एनएसए यानी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में सर्वाधिक कैडेट भेजने के लिये 10वीं बार रक्षा मंत्री ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान विद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुशासन और देशसेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है। बिहार के तिलैया स्थित सैनिक विद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय सैनिक विद्यालय सम्मेलन में यह ट्रॉफी रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल को प्रदान की गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में देशभर के 33 सैनिक विद्यालयों ने भाग लिया, जिनमें घोड़ाखाल सैनिक स्कूल का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। उल्लेखनीय है कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की स्थापना वर्ष 1966 में हुई थी और तभी से विद्यालय ने देश को अनेक सैन्य अधिकारी देने का गौरव प्राप्त किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने ट्रॉफी प्राप्ति के बाद कहा कि यह सम्मान केवल विद्यालय के लिए नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड और सैनिक स्कूल परिवार के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय के कैडेटों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण की मिसाल है जो देशसेवा के लिए तैयार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल न केवल विद्यार्थियों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश के लिए तैयार करते हैं बल्कि उनमें नेतृत्व, चरित्र निर्माण और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करते हैं। विद्यालय का उद्देश्य केवल प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता दिलाना नहीं, बल्कि राष्ट्र को अनुशासित और योग्य सैन्य नेतृत्व देना है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top