चित्तौड़गढ़, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में 21 अगस्त से शुरू हुआ प्रतिष्ठित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल समूह-सी और सांस्कृतिक मीट 2024 शनिवार को धूमधाम और जश्न के बीच संपन्न हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत एवं विशिष्ट अतिथि कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया थे।
स्कूल की उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव, स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह एवं प्रतियोगिता के संयोजक मंजीतसिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह स्कूल के एथलेटिक ग्राउंड में हुआ, जहां मुख्य अतिथि ने आधिकारिक तौर पर मीट के समापन की घोषणा की। स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस ग्रुप स्तरीय अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेलों में नौ सैनिक स्कूलों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इसमें मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के प्रतिभागी शामिल थे। चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। मुख्य अतिथि ने विजेता टीमों और व्यक्तिगत खिलाड़ियों को पदक और ट्रॉफी प्रदान की। पूरी चैंपियनशिप में कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई, जिसमें मेजबान सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ विभिन्न खेल विधाओं में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत ओवरऑल चैंपियन बन कर उभरा। सैनिक स्कूल अमेठी इस खेल प्रतियोगिता में उपविजेता रहा। सैनिक स्कूल जोधपुर को बेस्ट अनुशासित टीम का खिताब मिला। सर्वश्रेष्ठ वॉलीबॉल खिलाड़ी का खिताब सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के कैडेट शैलेष मोटसरा ने जीता। सर्वश्रेष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़ी का खिताब सैनिक स्कूल रीवा के कैडेट गगन गुप्ता एवं सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी का खिताब सैनिक स्कूल मैनपुरी के कैडेट विशाल नागर ने जीता।
खेल मानसिक विकास व सामाजिक मेल जोल का माध्यम
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने सभी प्रतिभागियों को उनके समर्पण, खेल भावना और मीट के दौरान प्रदर्शित की गई सौहार्दपूर्ण भावना के लिए बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि खेल सिर्फ शारीरिक फिटनेस तक सीमित नहीं है, यह मानसिक विकास और सामाजिक मेल-जोल का एक महत्वपूर्ण माध्यम भी है। खेल हमें अनुशासन, धैर्य, और संघर्ष करने की क्षमता सिखाते हैं। प्रतियोगिता में जीत और हार जीवन के अनुभव हैं, जो हमारे व्यक्तित्व को और मजबूत बनाते हैं। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया कि वे खेल को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाएं और निरंतर मेहनत करें। साथ ही, उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि समाज को भी एकजुट करते हैं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
राज्य के चित्तौड़गढ़ स्थित सैनिक स्कूल में ग्रुप स्तरीय अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेलों के दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के शंकर मेनन सभागार में हुई प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि बिरला शिक्षा केंद्र की प्राचार्य रेखा यादव एवं विशिष्ट अतिथि कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया थे। निर्णायक मंडल में स्कूल कैम्पस की प्रथम महिला मोनिका जसरोटिया, रश्मि सक्सेना एवं मदनलाल गंधर्व थे। अतिथियों का स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह एवं प्रतियोगिता के संयोजक सीएल भंडारकर ने स्वागत किया।
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि ग्रुप स्तरीय अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेलों के दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के भौतिक विज्ञान के वरिष्ट अध्यापक सीएल भंडारकर के संयोजन से स्कूल के शंकर मेनन सभागार में हुआ। इसमें सैनिक स्कूल रीवा (मध्यप्रदेश), सैनिक स्कूल मैनपुरी (उत्तरप्रदेश) सैनिक स्कूल अमेठी (उत्तरप्रदेश), सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) एवं सैनिक स्कूल मथुरा (उत्तरप्रदेश) के कैडेट्स अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न स्कूलों के कैडेट्स समूह नृत्य, गायन और नाटक जैसे विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी कलात्मक क्षमता का परिचय दिया। कैडेटों ने अपने अनुकरणाीय अंग्रेजी नाटक और नृत्य से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कैडेटों की समूह नृत्य एवं समूह गीत प्रतियोगिताओं ने सभी दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया। इस प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ 85.5 अंको के साथ प्रथम, सैनिक स्कूल मैनपुरी 67.16 अंको के साथ द्वितीय एवं सैनिक स्कूल अमेठी 59.6 अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहा। संगणक का कार्य गणित के वरिष्ट अध्यापक राकेश रामपुरिया ने किया। अंत में मुख्य अतिथि ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये एवं बधाई दी।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल / संदीप