वाराणसी, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पिछले दो महीनों से गंगा में आई बाढ़ के चलते नौका संचालन बंद है। इससे नाविक समाज के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। शुक्रवार को नाविक समाज के लोगों ने राजेंद्र प्रसाद घाट पर इसको लेकर बैठक किया। इसके बाद मां गंगा से शांत रहने की प्रार्थना कर पूरे घाट पर 101 दीप जलाया। मां गंगा निषाद राज सेवा समिति के बैनर तले जुटे माझियों ने मां गंगा के रौद्र रूप को शांत करने के लिए पूजा अर्चना की। माता से बाढ़ का पानी घटने की गुहार लगाई। समिति के अध्यक्ष विनोद निषाद ने कहा कि हम लोगों का नौका संचालन पिछले 2 माह से बंद है। इससे नाविक समाज के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो रहा है। हम लोग मां गंगा से निवेदन कर रहे हैं कि वह शांत हो जाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी