मुंबई, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को उनके आवास पर जाकर क्राईम सीन रिक्रिएट किया। इसके बाद सैफ अली के आवास पर चारों तरफ से ग्रील लगाई गई और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए। मंगलवार को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ अली खान अपने आवास पर पहुंचे है, इसलिए मुंबई पुलिस आज ही सैफ अली खान का बयान भी दर्ज कर सकती है।
मामले की छानबीन कर रही बांद्रा पुलिस स्टेशन की टीम हमलावर को लेकर सैफ अली खान के आवास पर पहुंची । हमलावर किस तरह सैफ के घर में घुसा था, उस क्राईम सीन को रिक्रिएट किया गया। इसके बाद पुलिस आरोपित को लेकर नेशनल कॉलेज बस स्टॉप पर फिर बाद में बांद्रा स्टेशन तक ले गई। हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद 24 जनवरी तक पुलिस की कस्टडी में है। पुलिस टीम उससे गहन पूछताछ कर रही है। अब तक छानबीन में पता चला है कि हमलावर बांग्लादेश के झालोकाटी जिले का रहने वाला है और वह अपने गांव भागने की योजना बना रहा था। पुलिस आरोपित के विरुद्ध फोरेंसिक सबूत भी जुटा रही है।
उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी को तडक़े करीब 2 बजे हमलावर चोरी के इरादे से सैफ अली खान के आवास पर घुसा था और उसने सैफ सहित तीन लोगों को जख्मी कर दिया था। घटना के बाद आरोपित करीब दो घंटे तक उसी बिल्डिंग के गार्डेन में था। इसके बाद वह बांद्रा फिर दादर गया था। पुलिस ने आरोपित को 19 जनवरी को ठाणे जिले में से गिरफ्तार किया था। इस घटना में घायल फिल्म अभिनेता को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए।
—————
(Udaipur Kiran) यादव