Chhattisgarh

साहू समाज ने कराया 14 जोड़ों का सामूहिक आदर्श विवाह

सामूहिक विवाह के दौरान उपस्थित समाजजन।
साहू समाज के सामूहिक विवाह में बैठे हुए नवदंपति।

धमतरी, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । साहू समाज धमतरी के द्वारा समाज को संगठित, आडंबरमुक्त, संस्कारी, मितव्ययी बनाने के लिए सनातन, सामाजिक, हिंदुत्व संस्कारों को लेकर सामाजिकजनों के साथ सर्व समाज के सहयोग से तीन दिवसीय तेलीनसत्ती माता महोत्सव के अंतिम दिन 19 जनवरी को कैरियर गाइडेन्स, परिचय सम्मलेन एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह में 14 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, उपाध्यक्ष तोरणलाल साहू, केकती साहू, महासचिव यशवंत साहू, सचिव लीलाराम युवा प्रकोष्ठ महामंत्री राजेंद्र साहू एवं परिक्षेत्र अध्यक्ष नंदकुमार साहू ने बताया कि अनावश्यक खर्चों, दिखावा से बचने आदर्श विवाह को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे सभी वर्गों का लाभ होगा। विवाह का पूरा खर्च समाज की ओर से किया जा रहा है। सामूहिक आदर्श विवाह में साहू समाज के साथ ही अन्य समाज के जोड़ों का भी आदर्श विवाह हुआ है। सामूहिक आदर्श विवाह वैदिक मंत्रोंचार पूरी विधि- विधान के साथ यज्ञाचार्य ओमप्रकाश साहू द्वारा संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर नवनिर्मित सामाजिक भवन तेलीनसती माता भवन का धमतरी विधायक ओंकार साहू विधायक धमतरी, दयाराम साहू महामंत्री प्रदेश साहू संघ छग, विपिन साहू पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छग, रंजना डीपेंद्र साहू पूर्व विधायक धमतरी के हाथों लोकार्पण भी हुआ। इस अवसर पर लेखराम साहू पूर्व विधायक कुरुद, नंदिनी देवेंद्र सिंन्हा सरपंच तेलीनसत्ती, उपसरपंच, समस्त पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी तेलीनसत्ती मौजूद थे। अतिथियों ने कहा कि साहू समाज धमतरी अपनी नई सोच, सामाजिक सद्भाव, व रचनात्मक कार्यों से सर्वसमाज में अपनी विशिष्ट स्थान बना रहा है। सभी संगठित रहें और संस्कारवान बनकर एक सभ्य समाज के निर्माण में सहभागी बनें। तेलीनसत्ती माता की जीवनगाथा एवं महिमा संकलित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

इनका हुआ विवाह: झामिन परखंदा संग टीकम सेमरा डी, डामेश्वरी भरदाकला संग देवब्रत डोमा, डुमेश्वरी बगदेही संग कमलेश देवगांव, संगीता मोंगरा संग रुपेश रांकाडीह, लता ढीमरटीकुर संग रोहित कुमार कुर्रा, नोना (ममता) सोरीद वार्ड धमतरी संग भीषम कुमार स्टेशनपारा धमतरी, हितेश्वरी महिमासागर दानिटोला संग मनीष कुमार महिमासागर दानीटोला, डागेश्वरी फरसिया संग राहुल कुमार छिपली, प्रेरणा बेलरगाव संग रोमेन्द्र कुमार उमरगांव, रुपाली (मनतोषी) कोरबी संग महेन्द्र कुमार पहदा, सावित्री विकास नगर रायपुर संग नेमीचंद अशोक नगर रायपुर, ज्योति पुसावण्ड संग धर्मेंद्र साहवाड़ा, प्रेमलता मुजगहन संग लवकुमार रत्नाबंधा, पुष्पा गोड़पेंडरी संग नारायण भानपुरी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top