भागलपुर, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आंगिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन शुक्रवार का खेल उच्च विद्यालय मथुरापुर के क्रीडा स्थल पर ई. अमन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। आज टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला पुरुष वर्ग का एनटीपीसी गंगा बिहार बालूघाट बनाम एसवाईएफसी सकरीगली के बीच खेला गया। इसमें एसवाईएफसी सकरीगली साहेबगंज 5-0 से विजयी रही।
विजय टेपो ने के 18वें, 54वें, 59वें मिनट में एवं गिरधारी एक्का ने 37वें मिनट और रोहित ने 57वें मिनट में टीम के लिए गोल किया। टूर्नामेंट के व्यवस्थापक मैनेजर प्रवेश कुमार सिन्हा ने खेल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निर्णायक रेफरी की भूमिका में संजय मुर्मू जबकि लाइंसमैन की भूमिका में अंकज कुमार और अजय कुमार रहे। पोल जज का कार्य अरूण कुमार एवं प्रशान्त कुमार एवं शेख शमीम कर रहे थे।
मैच का शुभारंभ अपूर्व कुमार सिन्हा एवं सुधांशु प्रसाद राम, ई.अमन कुमार सिन्हा ने किया। मैच में उदघोषक की भूमिका वार्ड सदस्य रामानंद रंजन ने निभाई।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर