Uttrakhand

सहसपुर स्कूल हादसा : डीएम की बड़ी कार्रवाई! खंड शिक्षाधिकारी का राेका वेतन, दी प्रतिकूल प्रविष्टि 

 (Udaipur Kiran) ।

देहरादून, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सहसपुर विकासखण्ड के राजकीय विद्यालय ईदगाह बस्ती में विद्यालय की छत का प्लास्टर गिरने से तीन छात्राएं घायल हो गईं। इस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच कराई। जांच में खण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) की लापरवाही सामने आई, जिसके बाद डीएम ने खण्ड शिक्षा अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकते हुए उन्हें विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी।

घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को चार दिन तक नहीं दी गई, और स्कूल का स्थलीय निरीक्षण भी नहीं किया गया। जबकि प्रधानाध्यापिका ने कई बार स्कूल के जर्जर भवन की सूचना दी थी और छात्राओं के चोटिल होने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया।

डीएम ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी को दोषी ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी ने समय पर स्कूल का निरीक्षण नहीं किया और बच्चों की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किए। साथ ही, बच्चों को अन्य सुरक्षित स्कूल में स्थानांतरित करने की बजाय, मुख्य शिक्षा अधिकारी को अवकाश की मिथ्या सूचना दी।

इस घटना के बाद जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास और खंड शिक्षा अधिकारियों से स्कूलों की स्थिति और मरम्मत के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा है, ताकि इस तरह की घटनाओं से भविष्य में बचा जा सके।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top