Madhya Pradesh

शिवपुरी : पीएम जनमन में सहरिया आदिवासी सागर को खुद का पक्का आवास मिला

सहरिया आदिवासी की खुशियों की कहानी

शिवपुरी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए शुरू किया गया अभियान है। जिसमें शिवपुरी जिले की सहरिया जनजाति को चिन्हित किया गया है। सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े सहरिया परिवारों की खुशी का कारण बनी है प्रधानमंत्री जन मन योजना। आज कई ऐसे परिवार हैं जिनके पास अपना पक्का आवास है। इन्हीं में से एक है पोहरी के ग्राम मडखेड़ा के सागर आदिवासी।

सागर ने अपनी कहानी बड़ी खुशी से सुनाई और बताया कि कि आज हमारे सहरिया भाई बहनों को चिन्हित कर पक्का आवास मिल रहा है। सहरिया बस्तियों में लाइट पानी की सुविधा पहुंचाई जा रही है। हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य मिले इसके लिए स्कूल छात्रावास और स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध करने का काम जारी है।

सागर ने बताया कि पहले कच्चे मकान में रहते थे तब बड़ी दिक्कत होती थी। आज उनके पास पीएम जनमन आवास है। जिसमें लाइट पानी की सुविधा है। आज खुद का घर बनने से बड़ी खुशी हो रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए अपनी खुशी व्यक्त की।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top