Punjab

सहकार डाटा कलेक्शन पोर्टल शुरू

-पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

चंडीगढ़, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सहकार भारती के आठवें राष्ट्रीय अधिवेशन के तीसरे दिन रविवार काे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर द्वारा सहकार भारती के सहकार डाटा कलेक्शन पोर्टल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने वर्तंमान परिदृश्य में सहकारिता की स्थिति और सहकार भारती के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसी कोई भी व्यवस्था जो जीवंत है उसके मूल आधार में परस्पर सहयोग की भावना है जो अंतर्मन से प्रकट होती है तथा थोपी नहीं जा सकती। सहकारिता केवल आर्थिक व राजनितिक महत्वकांक्षा का माध्यम नहीं है बल्कि सामाजिक समरसता के निर्माण का साधन है।

उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की वर्तमान परिवेश में अधिकांश सहकारी समितियां अपने मूल तत्व से दूर जा रही है। सहकार संस्कार के बिना विकसित भारत चरितार्थ नहीं हो सकता। हमें अपने पुरातन संस्करों पर लौटना होगा। अपने मूल स्वरुप से विमुख होकर कोई राष्ट या समाज विकास नहीं कर सकता।

अगले सत्र में नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं महामंत्री श्री उदय जोशी एवं दीपक चौरसिया द्वारा आगामी तीन वर्ष के लिए नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा हुई। राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पचपोर ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को सशक्त करने का मंत्र दिया तथा पंजाब प्रान्त के कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन हेतु प्रशंसा की। देशभर से आए 2500 से अधिक सहकार भारती के प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top