Uttrakhand

नैनीताल में साह-चौधरी समाज ने आयोजित की ऐपण प्रतियोगिता

ऐपण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि एवं आयोजक।

नैनीताल, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल के साह-चौधरी समाज ने अपनी समृद्ध संस्कृति और धरोहर के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रथम राजेंद्र लाल साह ओपन और 11वीं चंद्र लाल साह स्मृति अंतरविद्यालयी ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह आयोजन शीला साह, आलोक साह और राखी साह के सहयोग से नगर के वृंदावन पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता में ओपन वर्ग में 13 और अंतर विद्यालयी वर्ग में पांच विद्यालयों के 27 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। अंतर विद्यालयी वर्ग में निहारिका साह (एमएल साह बालिका विद्यालय) ने प्रथम स्थान हासिल किया। स्वर्णिका साह (ऑल सेंट्स कॉलेज) द्वितीय और आरती आर्या (सनवाल विद्यालय) तृतीय स्थान पर रहीं। ओपन वर्ग में अंकिता रौतेला प्रथम, मेघना साह द्वितीय और दीक्षा साह तृतीय स्थान पर रहीं। सनवाल स्कूल को इस प्रतियोगिता में चैंपियन घोषित किया गया।

कार्यक्रम की संयोजक राखी साह ने बताया कि अगले वर्ष इस प्रतियोगिता से पहले प्रतिभागियों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने की योजना है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में बृजमोहन जोशी, शीला साह, सुधा साह और जानकी साह शामिल रहे।

मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद साह ने ऐपण कला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान का एक अहम हिस्सा है। उन्होंने इस प्रतियोगिता को ऐपण कला को पुनर्जीवित करने का एक सराहनीय प्रयास बताया। अध्यक्ष सुरेश साह, सचिव सुरेश चौधरी और मनोज साह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में साह-चौधरी समाज के शैलेंद्र चौधरी, हितेश साह, हर्षित साह, मयंक साह, मोहित साह, भारती साह और घनश्याम लाल साह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top