Madhya Pradesh

सागरः साबुन फैक्ट्री में मिक्चर की सफाई करने उतरे मजदूर, मशीन चलने से एक की मौत

सागर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सागर जिले में बहेरिया थाना क्षेत्र के सिदगुआं स्थित घड़ी फैक्ट्री में मंगलवार को हादसा हो गया। यहां लगी मिक्चर मशीन में सफाई करने उतरे दो मजदूर मशीन चालू होने के कारण उसकी चपेट में आ गए। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे मकरोनिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सिदगुआं निवासी 40 वर्षीय मुलायम आठिया पिता पुरुषोत्तम और गिरवर निवासी रफीक मंगलवार को घड़ी साबुन की फैक्ट्री में मिक्चर मशीन में सफाई करने के लिए उतरे थे। मशीन बंद थी। दोनों मजदूर अंदर घुसकर सफाई कर रहे थे, तभी अचानक मशीन चलने लगी, जिससे मशीन के अंदर मौजूद मुलायम और रफी मशीन के अंदर लगे खांचों में फंस गए। दोनों के चीखने की आवाज सुनकर बाहर मौजूद मजदूरों ने मशीन को रुकवाया और अंदर फंसे दोनों मजदूर लहूलुहान हालत में मिले, जिन्हें तुरंत फैक्ट्री से बाहर मकरोनिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया गया। जहां परीक्षण उपरांत मुलायम को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि रफीक खान के सिर में चोट आने के कारण वह इलाजरत है।

हादसे के बाद बड़ी संख्या में फैक्ट्री के मजदूर और बहेरिया पुलिस भी पहुंच गई। हालांकि मजदूरों के साथ फैक्ट्री के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें मजदूरों का इलाज कराने की बात कही। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top