Madhya Pradesh

सागरः फॉर्मर रजिस्ट्री को लेकर राहतगढ़ में हुई बैठक, अधिकारियों ने किया कैंप का निरीक्षण

अधिकारियों ने किया कैंप का निरीक्षण

सागर, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार एसडीएम अशोक कुमार सेन द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री के संबंध में बुधवार को सीएससी संचालकों, पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने एवं किसानों को समय पर आवश्यक सुविधाएँ प्रदान करने के संबंध में निर्देश दिए गए।

बैठक में एसडीएम सेन ने किसानों की रजिस्ट्री प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करना एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी किसानों की रजिस्ट्री प्रक्रिया समय पर बिना किसी बाधा के पूरी करें एवं सभी अधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्य करें एवं समस्याओं का त्वरित समाधान करें।

कलेक्टर के निर्देशानुसार संबंधित अधिकारियों द्वारा सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को एसडीएम अदिति यादव द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रजिस्ट्री प्रक्रिया को अधिक सरल और सुचारू बनाया जाए, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम अदिति यादव ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर देवेंद्र सिंह द्वारा खुरई के ग्राम पंचायत खि़मलासा में फार्मर रजिस्ट्री कैंप का निरीक्षण किया गया एवं प्रगति बढ़ाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

दो लाख पांच हजार किसानों ने कराई डिजिटल पहचान

किसानों को डिजिटल पहचान देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की जा रही है। इसके तहत सरकार हर किसान को डिजिटल आईडी मुहैया कराएगी। आधार की तर्ज पर किसानों का स्मार्ट कार्ड बनाया जा रहा है। इस आईडी से किसान की पहचान की जा सकेगी। भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हीं किसानों को मिल सकेगा, जिनके बारे में डाटा ऑनलाइन रजिस्ट्री में मौजूद होगा। पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ भी उन्हीं किसानों को मिल सकेगा जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। कलेक्टर संदीप जी आर ने सागर जिले के समस्त किसान भाइयों से अपील की है कि वे शीघ्र ही रजिस्ट्री कराएं। इसके लिए वे सर्वेयर से या पटवारी से संपर्क कर सकते हैं। फार्मर रजिस्ट्री के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, समग्र आईडी, जमीन की डिटेल शामिल है।

उल्लेखनीय है कि सागर जिले में 334062 किसान हैं जिनमें से अब तक 205 217 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण हो चुकी है। अभी भी 128845 किसान भाई शेष है। कलेक्टर ने सभी किसान भाइयों से शीघ्र फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की है जिससे उन्हें सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top