– ईमानदारी, मेहनत, लगन और समर्पण से अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जुटे रहने की जरूरत है तभी अपने लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता हैः महापौर
सागर, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । महापौर संगीता सुशील तिवारी ने शुक्रवार को खेल एवं युवक कल्याण विभाग सागर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खेल अधिकारी प्रदीप रावत, अरविंद यादव, डॉ.शरद सिंह, संतोष दुबे सहित सभी कोच, निर्णायक स्टाफ के सदस्य सहित बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के शुभारंभ करते हुये महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि इस आयोजन में जितने भी प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, सभी प्रतिभा सम्पन्न है तभी जिले के हजारों विद्यार्थियों के बीच से निकलकर इस मंच तक आये हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने मंच प्रदान करना है ताकि आप सभी अपनी कला का प्रदर्शन कर अवसर का लाभ प्राप्त कर सकें और आगे बढ़ सकें। उन्होने कहा कि जिला से संभाग और संभाग से राज्य में प्रतिनिधित्व करते हुए कब आप देश का प्रतिनिधित्व करने लगेंगे पता ही नहीं चलेगा। जरूरत सिर्फ ईमानदारी, मेहनत, लगन और समर्पण से अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जुटे रहने का है तभी अपने लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है।
महापौर ने कहा कि आप सभी युवा, देश का भविष्य है खेलों में तो आपको आगे बढ़ना ही है परंतु इसके अलावा भी कुछ संकल्प लें कि अपने माता-पिता की आज्ञा मानना और जीवन भर उनका सम्मान करना। भले ही आप किसी भी ओहदे पर पहुंच जाएं परंतु अपने माता-पिता का सम्मान हमेशा करें। माता-पिता का सम्मान करेंगे तो उनका आशीर्वाद आप पर भरपूर बना रहेगा। जब माता-पिता का आशीर्वाद होता है तो भगवान भी अपना आशीर्वाद देते ही हैं, नशे से दूर रहें। नशा ही व्यक्तित्व के विनाश की जड़ है।
महापौर ने उदाहरण देते हुये बताया कि क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले लोग सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली दोनों को जानते ही होंगे, सचिन तेंदुलकर अपने खेल के प्रति समर्पित रहे और उसी के कारण वह क्रिकेट के भगवान कहलाए, जबकि उन्हीं की तरह प्रतिभा के धनी विनोद कांबली शुरुआती दौर में तो नाम बनाने में सफल रहे परंतु नशे की लत में पड़कर आज किस बेबशी का जीवन जी रहे हैं, यह आये दिन समाचारों और सोशल मीडिया के माध्यम से आप सब देखते ही रहते हैं।
महापौर ने कहा कि आप सभी अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव से जुटे रहें और हार से कभी निराश न हों, जो कमी रह गई है, उसे दूर कर अगली बार ज्यादा तैयारी के साथ आएं, जीत से इतरायें नहीं बल्कि संयमित रहते हुए और आगे बढ़ें। उन्होने सभी को नववर्ष की शुभकामनायें दी।
(Udaipur Kiran) तोमर