RAJASTHAN

युवा शक्ति मंच राजस्थान की भगवा रैली 29 सितम्बर को

युवा शक्ति मंच राजस्थान की भगवा रैली 29  सितम्बर को

जयपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्रपति शिवाजी के हिंदू राष्ट्र की मांग को पूरा करने और आमजन में हिंदू राष्ट्र के लिए जनजागृति पैदा करने के उद्देश्य से राजधानी में 29 सितम्बर को विशाल भगवा रैली का आयोजन किया जाएगा। युवा शक्ति मंच की ओर से आयोजित इस रैली का नेतृत्व राज्य के सभी प्रमुख संत करेंगे।

युवा शक्ति मंच राजस्थान के प्रदेश संयोजक सुनील सिंह शेखावत ने बताया कि हिंदू समाज को संगठित करने के उद्देश्य से यह रैली खोले के हनुमान मंदिर से शुरू होकर न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान तक निकाली जाएगी। रैली में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य, मुख्यमंत्री के पुत्र एवं युवा भाजपा नेता कुणाल शर्मा, महेन्द्र मीणा और विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी रहे चन्द्रमनोहर बटवाडा, रवि नैय्यर शामिल होंगे। भगवा रैली से पहले खोले के हनुमान मंदिर में महाआरती की जाएगी। उसके बाद रैली शुरू होगी। इस रैली में बड़ी संख्या में दुपहिया और चौपहिया वाहन रहेंगे। जगह जगह स्वागत किया जाएगा। रैली गलता गेट, रामगंज चौपड, बड़ी चौपड से सांगानेरी गेट होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी।

इन मांगों पर भी होंगे मुखर:

युवा शक्ति मंच राजस्थान के प्रदेश संयोजक सुनील सिंह शेखावत ने बताया कि भगवा रैली के माध्यम से हिंदू राष्ट्र की मांग बुलन्द करने के साथ साथ वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में बदलाव, वक्फ बोर्ड को पूर्ण रूप से समाप्त करने, देश की सडक़ों से मुगल शासकों के नाम हटाने, यूसीसी और जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की जाएगी। मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल सैनी, प्रदेश महामंत्री गौरीशंकर खोरवाल, शहर अध्यक्ष लक्ष्य मेहरा भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top