
रामगढ़, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिरका परियोजना में अपराधियों की ओर से तांडव मचाने के बाद रविवार की शाम सिरका परियोजना के सुरक्षा प्रभारी राजू राम ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया। आवेदन में कहा है कि 12 अप्रैल की रात करीब 11:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने सिरका परियोजना चेक पोस्ट पर काफी दिनों से खड़े खराब हाईवा में आग लगाते हुए गोली चलाकर दहशत फैलाने का कार्य किया गया है। बाइक में तीन अपराधी थे, अपराधी घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
