Jharkhand

कोयला चोरी रोकने को सिरका परियोजना के सुरक्षा प्रहरियों ने रामगढ़ थाने से लगाई गुहार

कोयला स्टॉक का फाइल फोटो

कोयला चोर दिखा रहे दबंगई, सिरका परियोजना में घुस रहे सैकड़ो चोर

रामगढ़, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के बेहद महत्वपूर्ण सिरका परियोजना में कोयला चोर दबंगई दिखा रहे हैं। वे ना तो सुरक्षा प्रहरी से डरते हैं और ना ही किसी और का खौफ उनकी आंखों में नजर आता है। सैकड़ो की संख्या में चोर सिरका परियोजना के खुली खदान, नया कोयला स्टॉक, सीएचपी कोयला स्टॉक, ओबी अपयार्ड में अवैध तरीके से घुसते हैं और जबरन कोयले की चोरी करते हैं। जब भी कोयला चोरों को रोकने का प्रयास किया जाता है सैकड़ो लोग सुरक्षा कर्मियों पर ही टूट पड़ते हैं। कोयला चोरी रोकने में असमर्थ सुरक्षा प्रहरी राजू राम ने रामगढ़ थाने से सहयोग मांगा है। उन्होंने रामगढ़ थाना प्रभारी को आवेदन देकर कोयला चोरी पर लगाम लगाने और चोरों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

दर्जनों गांव के लोग झुंड बनाकर करते हैं चोरी

सुरक्षा प्रहरी राजू राम ने पुलिस को बताया कि सिरका परियोजना के आसपास कई गांव मौजूद हैं। यहां सिरका बुध बाजार, बेदिया टोला, भूली क्वार्टर, कहुवा बेड़ा, उरांव टोला, चानक बस्ती, बडकाटांड़, तेलियाटांड़, सिरका, अरगड्डा के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण सिरका परियोजना के खुली खदान, नया कोयल स्टॉक, सीएचपी कोयला स्टॉक एवं ओबी अपयार्ड में अवैध एवं अनाधिकृत रूप से जबरन प्रवेश करते हैं। यह लोग बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी कर रहे हैं। कोयला चोर चारों तरफ से झुंड बनाकर कोयला स्टॉक में प्रवेश करते हैं और जबरन कोयले की चोरी कर चले जाते हैं।

कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

सुरक्षा प्रहरी ने बताया कि उन सभी पोस्ट पर भारी मशीनों का परिचालन भी होता रहता है। कोयला चोरी के दौरान दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है। राजू राम ने पुलिस को बताया कि वहां सुरक्षाकर्मियों द्वारा कोयला चोरी रोकने का प्रयास किया जाता है तो कोयला चोर उन्हें गाली गलौज करते हैं। मारपीट करते हैं, कई बार सुरक्षा कर्मियों को चोट भी लग चुकी है। ऐसे हालात में कोयला चोरी को रोक पाना संभव प्रतीत नहीं हो रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top