Uttrakhand

पौड़ी में सड़क सुरक्षा की दिशा में मिसाल बना सेफ सफर ऐप

पौड़ी गढ़वाल, 11 मई (Udaipur Kiran) । पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा शुरू की गई सेफ सफर ऐप ने पौड़ी को उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश में पहचान दिलाई है।

प्रदेश के जनपद पौड़ी में यह पहली बार हुआ है, जब शादियों में किराए पर लिये जाने वाले व्यवसायिक वाहनों की निगरानी और पंजीकरण के लिए एक समर्पित डिजिटल पोर्टल तैयार किया गया हो। यह ऐप (पोर्टल) वर्ष जून 2023 में शुरू किया गया था। जिस क्षेत्र में बारात की बस व टैक्सी-मेक्सी जाती हैं, उन क्षेत्रों के राजस्व कर्मी और पुलिस कर्मी उनसे ‘सेफ सफर एप’ में पंजीकरण किया है या नहीं, इसकी जानकारी भी लेते हैं। इससे जनपद में ओवर लोडिंग न होने ओर शराब पीकर वाहन का संचालन नहीं करने पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। जब से इस ऐप की शुरुआत हुई है, तब से शादियों के लिए हायर हुए व्यवसायिक वाहनों की दुर्घटनाओं में कमी देखने को मिली है। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने न केवल इस पोर्टल को बनवाया, बल्कि इसके संचालन में विभिन्न विभागों जैसे राजस्व, पुलिस और परिवहन के समन्वय को भी सुनिश्चित किया, जिससे निगरानी मजबूत हुई और व्यवस्था पारदर्शी बनी। आरटीओ द्वारिका प्रसाद ने बताया कि शादी समारोहों के लिए हायर की गई सभी बसों व टैक्सी मैक्सी को ‘सेफ सफर ऐप’ पर पंजीकरण कराना होगा। साथ ही केवल बस संचालकों को अनिवार्य रूप से आरटीओ कार्यालय से शादी में जाने के लिए अस्थायी परमिट लेना होता है।

यह व्यवस्था इसलिए बनाई गई है ताकि वाहन चालक नशे में न हों, कागजात पूरे हों और ओवरलोडिंग या ओवरस्पीडिंग न हो। उन्होंने यह भी बताया कि पोर्टल के शुरू होने 16 जून 2023 में 280 बसों व 33 टैक्सी-मेक्सी, वर्ष 2024 में 525 बसों और 103 टैक्सी-मेक्सी और 2025 में वर्तमान तक 164 बसों व 61 टैक्सी-मेक्सी वाहन स्वामियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top