HEADLINES

सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने 15 घंटे बाद कटी उंगली का किया सफल प्रत्यारोपण

सफदरजंग अस्पताल

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने एक महिला की 15 घंटे बाद कटी उंगली का प्रत्यारोपण करने में सफलता हासिल की है। दरअसल रुपा गुप्ता नाम की महिला 9 अक्टूबर को अपने 4 साल के बच्चे को पकड़ने की कोशिश करते समय घायल हो गई। उसका हाथ वॉशिंग मशीन में फिसल गया और उसकी दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली बुरी तरह कुचल गई। कटी हुई उंगली केवल टेंडन से जुड़ी हुई थी। बीच की हड्डी में फ्रैक्चर था। मरीज रात 10 बजे सफदरजंग अस्पताल पहुंची, जहां जांच और एक्स-रे कर बर्न और प्लास्टिक सर्जरी विभाग में रेफर कर दिया गया। लेकिन किसी कारण से वे अस्पताल से चले गए और 10 अक्टूबर को सुबह 7 बजे इमरजेंसी में फिर से आए। वहां से उन्हें प्लास्टिक सर्जरी विभाग में रेफर कर दिया गया।

अस्पताल के मुताबिक डॉक्टरों की टीम डॉ शलभ कुमार, डॉ राकेश कैन, डॉ उपेंद्र शर्मा और डॉ श्रुति, डॉ नूपुर ने मामले की जांच की। 12 घंटे बीत चुके थे, इसलिए पुनर्रोपण करने का निर्णय लिया। ऑपरेशन थियेटर में करीब 3 घंटे की सर्जिकल प्रक्रियाओं के बाद डॉक्टर रक्त वाहिकाओं, एक धमनी और एक नस को जोड़ने में सक्षम हुए। अब 3 दिनों के बाद मरीज वार्ड में है। प्लास्टिक सर्जन डॉ शलभ कुमार ने कहा कि सामान्यतः उंगली कटने के 6-8 घंटे के अंदर ही रिइम्प्लांटेशन कर दिया जाता है तथा उस हिस्से को बर्फ की दो थैलियों में सुरक्षित रखना पड़ता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top