जयपुर, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी में होने वाली सफाई कर्मचारी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। पिछले सात दिनों से सफाई कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर थे जो कि परीक्षा स्थगित किए जाने से समाप्त हो गई है। सोमवार से सफाई कर्मचारी फिर से जयपुर की सफाई व्यवस्था में जुट जाएंगे। प्रदेश में 23 हजार 820 पदों पर होनी है। इनमें भी जयपुर के 4000 से अधिक पदों पर भर्ती फिलहाल नहीं होगी। राइजिंग राजस्थान की तैयारियों में जुटी राजस्थान सरकार के लिए सफाई कर्मचारियों के आंदोलन ने परेशानी खड़ी कर दी थी। हड़ताल के चलते जयपुर शहर की सफाई व्यवस्था बेपटरी होने लगी थी और शहर की मुख्य सड़कों के साथ कॉलोनियों में कचरे के ढेर नजर आने लगे थे।
रविवार को सफाई कर्मचारी नेता और पदाधिकारियों की यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा और मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ की मौजूदगी में सीएम भजनलाल से वार्ता हुई। इस वार्ता में जयपुर में सफाई कर्मचारियों की भर्ती को रोकने पर सहमति बनी है। जयपुर में सफाई कर्मचारी भर्ती को लेकर नई तारीख की घोषणा आगामी समय में की जाएगी।
वाल्मीकि समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष दीपक डंडोरिया ने कहा कि जयपुर में करीब 4000 से अधिक सफाई कर्मचारियों की भर्ती को अब स्थगित कर दिया गया है। इसमें ग्रेटर में करीब 3300 और हेरिटेज में 700 से अधिक पद शामिल है। जयपुर में सफाई भर्ती में हिस्सा ले रहे कर्मचारियों को अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए और जिनकों जारी किए गए वो देरी की वजह से अपलोड नहीं कर पाए। आगामी समय में या तो नए सिरे से आवेदन लिए जाएंगे या फिर अनुभव प्रमाण पत्र जारी होने और अपलोड़ किए जाने के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने 23 हजार 820 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकली थी। इसके लिए 27 नवंबर की शाम तक आवेदन किया जा सकता था। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर जल्द लॉटरी निकाल अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सरकार तैयारी कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश