Haryana

सोनीपत हॉफ मैराथन: वीआईपी सुरक्षा के तहत सेफ अस्पताल और सेफ हाउस निर्धारित

सोनीपत: उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

सोनीपत, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला

प्रशासन द्वारा 30 मार्च को आयोजित सोनीपत हॉफ मैराथन के मद्देनजर वीआईपी सुरक्षा के

लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि यह मैराथन खेल

अपनाएं, नशा भगाएं और रन फॉर स्पोर्ट्स, रन अगेंस्ट ड्रग्स थीम पर दीन बंधू छोटूराम

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम

का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे।

मुख्यमंत्री

नायब सैनी 29 मार्च को मुरथल विश्वविद्यालय के हैलीपैड पर पहुंचेंगे और सड़क मार्ग

से विश्वविद्यालय के रेस्टहाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। उनकी सुरक्षा को ध्यान में

रखते हुए प्रशासन ने मुरथल रोड स्थित पार्क निदान अस्पताल, सिविल अस्पताल और बहालगढ़

रोड स्थित फिम्स अस्पताल को सेफ अस्पताल घोषित किया है।

इसके

अतिरिक्त, डीसीआरयूएसटी मुरथल विश्वविद्यालय स्थित विश्राम गृह, सेक्टर-27 स्थित प्रबंधक

कार्यालय और बहालगढ़-सोनीपत रोड पर स्थित सेक्टर-3 में क्राइम यूनिट कार्यालय को सेफ

हाउस के रूप में चिह्नित किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि सेफ अस्पतालों में अतिरिक्त

डॉक्टरों की टीम भी तैनात की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top