CRIME

पत्नी को भगाने के शक में धारदार हथियार से साढू की हत्या

एसपी अनिल कुमार ने मौका मुआयना किया।

सिरोही, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । पालडीएम थाना क्षेत्र के पोसालिया गांव में

पत्नी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए एक युवक ने धारदार हथियार से अपने साढू की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मौका मुआयना किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पालड़ी एम थानाधिकारी फगलू राम ने बताया कि उन्हें गंभीर रूप से मारपीट की सूचना मिली, जिस पर भी दल सहित मौके पर पहुंचे। वहां उन्हें पता चला कि पत्नी को भगा ले जाने के शक में एक साढू ने दूसरे साढू पर धारदार हथियार से गर्दन और सीने पर घातक रूप से वार कर उसकी हत्या कर दी है।

पुलिस ने मौका निरीक्षण करने के साथ ही मृतक के ससुर भूरा राम पुत्र दीता राम से बातचीत की। उन्होंने बताया कि वह पोसालिया में एक खेत में कृषि कुएं पर काम करता है। यहां पर उसकी दूसरी पत्नी के पहले पति की बेटी का पति सकाराम आया हुआ था। शाम को ही सकाराम का साढू तारु भी आया हुआ था। तारु ने अपनी पत्नी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए सकाराम पर अपने साथियों के सा​थ मिलकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपितों ने गर्दन और सीने पर वार कर सकाराम की हत्या कर दी।

पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पालड़ी एम के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हत्या के बाद तीनों आरोपित घटनास्थल से फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है।

घटना की सूचना पर सिरोही एसपी अनिल कुमार ने मौका मुआयना किया। इस दौरान इस दौरान उनके साथ शिवगंज डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा भी थे। एसपी अनिल कुमार ने थानाधिकारी व संबंधित जांच अधिकारियों को आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top