CRIME

साढू ने कार से मारी टक्कर,बाइक सवार छोटे साढू की मौत

डेहरी आन सोन, 16 मार्च (Udaipur Kiran)

रोहतास जिले में काराकाट थाना क्षेत्र के करूप- गोपालपुर पथ पर करूप काली स्थान के समीप शनिवार को साढू ने कार से अपने छोटे साढू व बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे छोटे साढू की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतक 55 वर्षीय सुभाष सिंह संझौली थाना क्षेत्र के मोतिहारी निवासी रामसकल सिंह के पुत्र थे। घटना के बाद कार चालक अपनी गाड़ी वहीं छोड़ खुद भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक व कार अपने कब्जे में करते हुए शव को अंत्यपरीक्षण के बाद स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है।

ग्रामीणों के अनुसार सुभाष सिंह फिलहाल अपने ससुराल करूप टोला पर ही रहते थे। होली के दिन दोपहर में किसी कार्यवश या फिर लोगों से मिलने अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। इस बीच पीछे से कार से आ रहे उनके बड़े साढू ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक समेत सवार उछल कर पास के तालाब में जा गिरा। किसी तरह उन्हें पानी से निकाल इलाज के लिए बिक्रमगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे जानबूझ कर घटना को अंजाम दिया गया हो।

घटना में बाइक सवार सुभाष का कमर व पैर टूट गए थे। थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी के अनुसार कार व क्षतिग्रस्त बाइक जब्त कर ली गई है। इस मामले में मृतक परिवार से अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा

Most Popular

To Top