Uttar Pradesh

सद्भावना रॉयल व चेन्नई द सुपरकिंग्स ने जीता मैच

एसआर पीतलनगरी क्रिकेट प्रीमियर लीग में  द चेन्नई सुपर किंग टीम के खिलाड़ी को सम्मानित करते आयोजक

मुरादाबाद, 02 मई (Udaipur Kiran) । रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर चल रही एसआर पीतलनगरी क्रिकेट प्रीमियर लीग में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। सद्भावना रॉयल टीम ने एसआर किंग्स को 29 रन और चेन्नई द सुपरकिंग्स ने एसआर टाइटंस को 41 रन के अंतर से हराकर जीत दर्ज

की।

स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी और रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयोजित लीग में शुक्रवार को पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी सद्भावना रॉयल टीम ने निर्धारित 25 ओवर में छह विकेट खोकर 163 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान मो. अरीब ने 25 गेंद पर ताबड़तोड़ 49 रन बनाए। जवाब में एसआर किंग्स की पूरी टीम 20.5 ओवर में 134 रन पर ही ढेर हो गई। मो. अरीब ने गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट भी हासिल किए और मैन ऑफ द मैच बने।

दूसरे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई द सुपरकिंग्स ने 24.3 ओवर में सात विकेट खोकर 183 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान साहिब पाशा ने शानदार 51 रन की पारी खेली। जवाब में एसआर टाइटंस की पूरी टीम 22 ओवर में 142 रन पर ही ढेर हो गई। चिश्ती सुपर किंग्स के गेंदबाज मो. हुसैन तीन विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने।

—————–

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top