
चार माह पूर्व 24 नवंबर को संभल में हुए बवाल में सदर की थी भूमिका
मुरादाबाद, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । संभल की विवादित जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट को कोतवाली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। सदर पर आरोप है कि चार माह पूर्व 24 नवंबर को संभल में हुए बवाल में उनकी भूमिका थी। उनके द्वारा भड़काऊ बयान दिया गया था। एसआईटी की जांच में तथ्य सामने आने पर गिरफ्तारी की गई है। इस बाबत एएसपी श्रीशचंद ने बताया कि 24 नवंबर के बवाल में आरोपी बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर शहर में सुरक्षा बढ़ाई गई है। कई थानों की पुलिस के अलावा पीएसी और आरएएफ को तैनात किया है। अधिकारी फ्लैगमार्च भी कर रहे हैं।
जफर अली एडवोकेट के भाई ताहिर अली एडवोकेट ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर माहौल खराब करने के प्रयास का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी कहा कि उनके भाई को न्यायिक जांच आयोग के सामने सोमवार को अपने बयान दर्ज कराने थे। इसलिए पुलिस ने सुनियोजित तरीके से कार्रवाई की है। कहा कि उनके भाई ने आयोग को बताया था कि गोली पुलिस ने चलाई थी और इसी में पांच लोगों की जान गई थी। यही बयान दर्ज कराने के लिए वह जाते, उससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हाेंने कहा कि उनके भाई द्वारा जेल में रहकर भी यही बयान दर्ज कराया जाएगा।
गाैरतलब है कि जफर अली एडवोकेट और पुलिस अधिकारियों के बीच पहले भी कई बार नोकझोंक हो चुकी है। जामा मस्जिद कमेटी सदर ने बीती 24 नवंबर को हुए बवाल में पुलिस पर गोली चलाने का आरोप भी लगाया था।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
