Bihar

सदर एसडीओ ने टीपीडीएस गोदाम का किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण करती सदर एसडीओ

पूर्वी चंपारण,21 फरवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के तुरकौलिया प्रखंड परिसर स्थित लक्षित जनवितरण प्रणाली (टीपीडीएस) गोदाम का शुक्रवार को सदर एसडीओ श्वेता भारती ने औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने गोदाम के स्टॉक में रखे राशन व भंडार पंजी से मिलान किया। लेकिन अंतर नहीं मिला। एसडीओ के निरीक्षण के समय जयसिंहपुर बहुरूपिया के जनवितरण प्रणाली दुकान पर जा रही राशन के बोरो का वजन भी कराया। उसमें भी अंतर नहीं मिला। जबकि जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के द्वारा राशन वितरण के दौरान लाभुकों को गुमराह किया जाता है कि टीपीडीएस गोदाम से ही 50 किलो के बजाय 45 किलो वजन का बोरा मिलता है। जो जांच में निराधार पाया गया। इस दौरान उन्होंने सहायक प्रबंधक को निर्देश दिया कि समय पर दुकानों में राशन भेजने का काम करे।

बताया जाता है कि क्षेत्र के अधिकांश डीलर गोदाम से कम वजन मिलने की बात कहकर लाभुक से राशन में कटौती करने का काम करते है। वही शंकर सरैया दक्षिणी के मुखिया एजाज अहमद ने पंचायत समिति की बैठक में ही प्रस्ताव दिया कि उनके पंचायत में आठ माह से राशन का वितरण डीलर नहीं किए है। जिसकी जांच की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top