Bihar

सदर विधायक ने पांच स्वच्छता कमी को किया सम्मानित

सम्मानित करते विधायक

पूर्णिया, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती पर विधायक विजय खेमका ने शहर के सिपाही टोला अमर शहीद कुताय साह स्मारक की साफ़ सफाई भाजपा नगर के कार्यकर्ताओं के साथ किया । विधायक ने स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीद को नमन किया तथा नगर निगम के पाँच सफाई कर्मी स्वछता मित्र बादल मल्लिक, गोपाल मल्लिक, राजा मल्लिक, नवीन मल्लिक, रमेश मल्लिक को अंगवस्त्र से सम्मनित किया ।

इस अवसर पर विधायक ने सत्य, अहिंसा, शांति, स्वच्छता के पुजारी पूज्य बापू तथा जय जवान जय किसान के प्रणेता सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री को याद कर नमन किया । विधायक ने कहा दो अक्टूबर को अन्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस है तथा स्वच्छ भारत मिशन को भी दस साल पूरा हुआ है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस अवसर पर देश के विकास के लिए 83 हजार 300 करोड़ राशि का तौफा दिया है । विधायक ने कहा आज पूर्णिया विकास की ओर अग्रसर है | पूर्णिया की सेवा एवं सर्वांगिक विकास मेरा संकल्प है ।

पूर्णिया सहित बिहार को स्वच्छ रखना तथा देश को विकसित आत्मनिर्भर बनाने हम सबों की जिम्मेवारी है |कार्यक्रम में भाजपा नेता अजित सिन्हा अनुपमा झा सपना देवी मिथिलेश पोद्दार चन्द्र किशोर भगत गणेश घोष बूथ अध्यक्ष राजेश पासवान सहित स्थनीय नागरिक उपस्थित हुए |

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top