नाहन, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिला सिरमौर के ट्रांसगिरि इलाके का 25 वर्षीय जवान अरूणाचल प्रदेश में आपरेशन अलर्ट के दौरान हुई दुर्घटना में बलिदान हो गया है सिरमौर के इस जवान समेत पांच अन्य जवान भी इस आपरेशन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए हैं।
सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल की शिवा पंचायत के भरली आशीष कुमार के बलिदान की खबर मिलते ही जिले सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।
उधर, सैनिक कल्याण बोर्ड सिरमौर के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने इसकी जानकारी डीसी सिरमौर के साथ साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये घटना मंगलवार सुबह एक आपरेशन के दौरान हुई, जिसमें सिरमौर के आशीष कुमार समेत पांच जवानों का बलिदान हुआ है। बलिदानी आशीष कुमार वीर चक्र प्राप्त 19 ग्रेनेडियर यूनिट में बतौर ग्रेनेडियर तैनात थे।
14 मार्च 1999 को आशीष कुमार का जन्म पिता श्याम सिंह और माता संतरो देवी के घर में हुआ था। आशीष कुमार का एक जुड़वां भाई रोहित (25), बड़ा भाई राहुल (27) और बहन पूजा (29) है. उनकी बहन वन विभाग में बतौर फोरेस्ट गार्ड तैनात हैं।
मेजर दीपक धवन ने बताया कि बलिदानी का पार्थिव शरीर बुधवार को बेस हॉस्पिटल दिल्ली पहुंचाया जाएगा। जहां रेथलिंग सेरेमनी के बाद उनकी पार्थिव देह की सिरमौर के लिए रवानगी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि वीरवार तक बलिदानी की पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंचेगी जहां उनका राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला