RAJASTHAN

जयपुर अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?

अस्पताल की विजिट करते पायलट

जयपुर, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर के अजमेर रोड पर शुक्रवार सुबह हुए भीषण एलपीजी टैंकर ब्लास्ट हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। शनिवार को दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। इस हादसे में झुलसे 31 घायलों का इलाज जयपुर के एसएमएस और जयपुरिया अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से 27 लोग 80 फीसदी से ज्यादा झुलसे हुए हैं। डॉक्टरों के अनुसार कई की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शनिवार सुबह एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पत्रकाराें से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है। कुछ लोग अब भी गंभीर स्थिति में हैं। उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। हादसे के पीछे के कारणों की जांच की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ रही है, परिवहन के साधन भी बढ़ रहे हैं। लेकिन, इसके साथ ही दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ रही है। सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि सेफ्टी स्टैंडर्ड्स का कड़ाई से पालन किया जाए। इस हादसे से हमें सबक लेना चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जनता और सरकार दोनों को जिम्मेदारी निभानी होगी।

सचिन पायलट ने कहा कि सरकार ने घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है, लेकिन उनकी मदद के लिए और कदम उठाए जाने चाहिए। ज्यादातर पीड़ित वर्किंग क्लास से थे। राज्य और केंद्र सरकार दोनों को उनके पुनर्वास के लिए सहयोग करना चाहिए। पायलट ने लिखा कि आज एसएमएस अस्पताल पहुंचकर जयपुर-अजमेर हाइवे पर हुए हादसे के घायलों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम जानी और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य एवं उपचार से संबंधित जानकारी ली।

इस मुश्किल समय में हम हादसे से प्रभावित पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ खड़े हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top