Gujarat

भारी बारिश के कारण साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द

Indian Railway

अहमदाबाद, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में भारी बारिश के कारण केरला-पाली मारवाड यार्ड के मध्य जल भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। सोमवार को दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है।

अहमदाबाद मंडल के वरीय जनसम्पर्क अधिकारी जीतेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि गाडी संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस को 5 अगस्त को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा गाडी संख्या 12462 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस भी 5 अगस्त को रद्द रहेगी। अधिकारी के अनुसार गाडी संख्या 12461 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस जो 5 अगस्त को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह केरला तक संचालित होगी, अर्थात यह रेलसेवा केरला-साबरमती स्टेशनों के बीच आंशिक तौर पर रद्द रहेगी। वहीं गाडी संख्या 22663, चैन्नई सेंट्रल-जोधपुर एक्सप्रेस जो 3 अगस्त को चैन्नई से प्रस्थान की है वह रेलसेवा बोमादडा तक संचालित होगी अर्थात यह ट्रेन बोमादडा-जोधपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। अधिकारी के अनुसार कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किए गया है। इसमें गाडी संख्या 07053, काचीगुडा-लालगढ एक्सप्रेस दिनांक 3 अगस्त को काचीगुडा से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय / Mukund

Most Popular

To Top