मुरादाबाद, 14 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । एसएस इंटर कॉलेज मुरादाबाद में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार नेशनल हेल्थ मिशन और राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के संयुक्त उपक्रम साथिया केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव एवं एसएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा कि मानसिक अवसाद के शिकार युवाओं को साथिया कॉर्नर परामर्श देने का कार्य करेगा। एसएस इंटर कॉलेज में साथिया केंद्र के उद्घाटन से पूर्व किशोर स्वास्थ्य मंच के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में स्वास्थ्य केद्रों में 328 साथिया कॉर्नर एवं माध्यमिक विद्यालयों में मंडल स्तर पर पूरे प्रदेश में 36 साथिया केंद्र स्थापित किए हैं जिनका उद्देश्य किशोरावस्था में छात्रों के शारीरिक और मानसिक बदलाव को सही दिशा देने व व्यसन पदार्थ से उन्हें दूर रखने में मार्गदर्शन प्रदान करना है। यदि कोई छात्र किसी व्यसन में घिर गया है या किसी भी प्रकार के मानसिक अवसाद का शिकार है तो उसे साथिया कॉर्नर परामर्श देने का कार्य करेगा। प्रधानाचार्य रवि कुमार ने बताया कि मुरादाबाद मंडल में एसएस इंटर कॉलेज मुरादाबाद में बालकों के लिए एकमात्र परामर्श केंद्र साथिया केंद्र स्थापित किया गया है जिसके शिक्षक परामर्शदाता एसएस इंटर कॉलेज के शिक्षक मेजर नित्यानंद त्रिवेदी एवं मुकेश कुमार सिंह है। उन्होंने आगे बताया कि साथिया केंद्र के उद्घाटन पर नशा मुक्त मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कृष्ण चंद ने प्रथम स्थान लव शर्मा ने द्वितीय स्थान एवं हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य अनुशासक अंग्रेजी प्रवक्ता जोगेंद्र पाल सिंह ने किया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल