WORLD

दक्षिण एशिया की राजनीति में सुधार होने तक सार्क सम्मेलन असंभवः आरजू राणा 

डा आरजू राणा और डा एस जयशंकर

काठमांडू, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा ने संसदीय समिति के समक्ष सोमवार को कहा कि दक्षिण एशिया की राजनीति में जब तक सुधार नहीं होता तब तक दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) सम्मेलन होना असंभव है।

नेपाल के संसद की अंतरराष्ट्रीय संबंध समिति की बैठक में उपस्थित डॉ. राणा सार्क सम्मेलन को लेकर नेपाल की भूमिका पर सांसदों के सवाल का जवाब दे रही थीं। उन्होंने अपने पिछले भारत दौरे में भारतीय विदेश मंत्री के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया। डॉ. राणा ने बताया कि सार्क के अध्यक्ष देश के नाते इसके शिखर सम्मेलन के लिए नेपाल हमेशा ही प्रयासरत रहता है। पिछले वर्ष सितंबर हुए में भारत दौरे के दौरान डॉ. जयशंकर से हुई बातचीत के क्रम में सार्क को लेकर भारत के नजारिए को स्पष्ट किया।

डॉ. राणा ने बताया कि दिल्ली में जैसे ही सार्क शिखर सम्मेलन की चर्चा मैंने शुरू की डॉ. जयशंकर ने सीधे सवाल किया कि अगर आपके देश में किसी एक देश के प्रायोजित आतंकवादी के द्वारा आम लोगों और सैनिकों को मारा जाता तो आप बैठक की बात करतीं? उन्होंने कहा कि जयशंकर के इस बात के बाद डॉ. राणा ने कोई जवाब नहीं दिया। समिति की बैठक में डॉ. राणा ने कहा कि सार्क सम्मेलन में सभी सरकार प्रमुखों की सहमति आवश्यक है।

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top