
शिमला, 01 मई (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार द्वारा जन समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से शुरू किए गए ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत 7 मई को कुल्लू जिले की तीर्थन घाटी के शारसी गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। यह जानकारी गुरूवार को राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने गुरूवार को दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को मौके पर ही हल करने का प्रयास करेंगे। मंत्री ने बताया कि अन्य कैबिनेट मंत्रियों के कार्यक्रमों का शेड्यूल भी शीघ्र जारी किया जाएगा।
जगत सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान सरकार के लिए जन शिकायतों का समयबद्ध निवारण सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी दिशा में बहुआयामी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम से सरकार और आमजन के बीच सीधा संवाद स्थापित होता है जिससे न केवल समस्याएं स्पष्ट रूप से सामने आती हैं बल्कि उनका समाधान भी त्वरित रूप से सुनिश्चित किया जा सकता है।
मंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लें और अपनी समस्याओं व सुझावों को प्रशासन के समक्ष रखें ताकि योजनाओं का लाभ अधिक प्रभावी ढंग से उन तक पहुंच सके।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
