हिसार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सेक्टर 16-17 एवं सेक्टर 13 पार्ट टू रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सेक्टर की समस्याओं को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के प्रशासक प्रदीप दहिया से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन के महासचिव धर्मपाल कालीरामण ने गुरुवार को बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासक को सौंपे गए ज्ञापन में सेक्टर के खाली प्लाटों में उगी झाडिय़ों व जंगली पौधों को कटवा कर साफ करने व साउथ बाइपास ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से किए गए कब्जों को हटवाने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने सेक्टर मेंं बुस्टिंग स्टेशन के निर्माण को मंजूरी देने के लिए प्रशासक का आभार व्यक्त किया।
महासचिव धर्मपाल कालीरामण ने बताया कि प्रशासक प्रदीप दहिया ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि साउथ बाईपास को जल्द ही डबल बनाया जाएगा। इसके अलावा ग्रीन बेल्ट को भी सुंदर बनाया जाएगा। इस दौरान एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर