वाराणसी, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । दशाश्वमेधघाट पर गुरूवार को नमामि गंगे के साथ रूस से आए पर्यटकों ने भी स्वच्छता की अलख जगाई। नमामि गंगे के स्वच्छता अभियान में भागीदारी के बाद पर्यटकों ने स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लहरा कर लोगों को घाट को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस दौरान पर्यटक ‘ हम नहीं रुकेंगे-हम स्वच्छ करेंगे’, हर हर महादेव-हर हर गंगे का उद्घोष भी करते रहे। नमामि गंगे के सदस्यों ने महाकुम्भ से लौटे गंगा स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं से सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील भी की।
नमामि गंगे के काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला ने इस दौरान कहा कि सभ्यता और संस्कृति की पोषक गंगा की रक्षा का सबसे सशक्त जरिया जनजागरण है। लिहाजा गंगा के साथ संस्कृति और संस्कारों का संरक्षण जरूरी है। गंगा तट पर ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तथा प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर कई पर्यटन स्थल हैं, जो राष्ट्रीय आय का महत्वपूर्ण स्रोत हैं। हम स्वयं जागरूक हो और गंगा किनारे की स्वच्छता के लिए सभी को जागृत करें।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी