HEADLINES

कल दिल्ली में खुलेगा रूसी बिजनेस सेंटर 

रूस भारत फ्लैग

नई दिल्ली, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत में रूसी दूतावास बिजनेस काउंसिल फॉर कोऑपरेशन विद इंडिया और सिनर्जी कॉर्पोरेशन, नई दिल्ली की पहल पर 12 नवंबर को रूसी बिजनेस सेंटर खोलने के लिए तैयार है।

रूस-भारत बिजनेस फोरम की मुंबई में हुई बैठक में बोर्ड ऑफ बिजनेस काउंसिल फॉर कोऑपरेशन विद इंडिया के अध्यक्ष सर्गेई चेरेमिन ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसका मिशन दोनों देशों में व्यवसायों की सहायता के लिए एक मंच तैयार करना है।

रूसी दूतावास के अनुसार, केंद्र खोलने का मुख्य उद्देश्य भारत और रूस के बीच व्यापारिक संबंध विकसित करना, दोनों देशों के बीच निर्यात सहयोग को बढ़ावा देना और व्यापारिक समुदायों के बीच बातचीत के लिए एक मंच प्रदान करना है।

केंद्र में कार्यक्रम, क्षेत्रीय व्यापार मिशनों, मंचों, सेमिनारों और सम्मेलनों के लिए एक सह-कार्य स्थल होगा। साथ ही केंद्र विभिन्न मुद्दों पर विश्लेषणात्मक सहायता और सलाह प्रदान करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top